बजट से पहले वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ‘हलवा सेरेमनी’ में लिया हिस्सा

Digital News
1 Min Read

नई दिल्ली: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) और दो ज्यूनियर मंत्रियों भागवत कराड और पंकज चौधरी (Pankaj Chowdhary) समेत वित्त मंत्रालय (Finance Ministry) के वरिष्ठ अधिकारियों व बजट प्रेस के सदस्यों ने गुरुवार को ‘हलवा’ समारोह (Halwa Ceremony) में भाग लिया, जो बजट तैयारियों के फाइनल स्टेज का प्रतीक है।

बजट से पहले वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ‘हलवा सेरेमनी’ में लिया हिस्सा Finance Minister Nirmala Sitharaman took part in 'Halwa Ceremony' before the budget

समारोह नॉर्थ ब्लॉक परिसर (Samaroh North Block Complex) में आयोजित किया गया, जहां वित्त मंत्रालय स्थित है।

बजट से पहले वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ‘हलवा सेरेमनी’ में लिया हिस्सा Finance Minister Nirmala Sitharaman took part in 'Halwa Ceremony' before the budget

केंद्रीय बजट 2023-24 पेपरलेस फॉर्म में पेश किया जाएगा

बजट (Budget) तैयार करने की ‘लॉक-इन’ प्रक्रिया शुरू होने से पहले हर साल एक ‘हलवा’ रस्म की जाती है।

- Advertisement -
sikkim-ad

पिछले दो बजटों की तरह, केंद्रीय बजट 2023-24 (Union Budget 2023-24) भी पेपरलेस फॉर्म में पेश किया जाएगा।

सीतारमण 1 फरवरी, 2023 को केंद्रीय बजट 2023-24 पेश करेंगी।

बजट से पहले वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ‘हलवा सेरेमनी’ में लिया हिस्सा Finance Minister Nirmala Sitharaman took part in 'Halwa Ceremony' before the budget

आम जनता बजट दस्तावेज आसानी से प्राप्त कर सकेंगे

वार्षिक वित्तीय विवरण (आमतौर पर बजट के रूप में जाना जाता है), अनुदान की मांग (DG) और संविधान द्वारा निर्धारित वित्त विधेयक सहित सभी 14 बजट दस्तावेज ‘केंद्रीय बजट मोबाइल ऐप’ (Union Budget Mobile App) पर उपलब्ध होंगे, जिससे MP और आम जनता आसानी से डिजिटल सुविधा का इस्तेमाल करते हुए बजट दस्तावेज आसानी से प्राप्त कर सकेंगे।

बजट से पहले वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ‘हलवा सेरेमनी’ में लिया हिस्सा Finance Minister Nirmala Sitharaman took part in 'Halwa Ceremony' before the budget

Share This Article