नई दिल्ली: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) और दो ज्यूनियर मंत्रियों भागवत कराड और पंकज चौधरी (Pankaj Chowdhary) समेत वित्त मंत्रालय (Finance Ministry) के वरिष्ठ अधिकारियों व बजट प्रेस के सदस्यों ने गुरुवार को ‘हलवा’ समारोह (Halwa Ceremony) में भाग लिया, जो बजट तैयारियों के फाइनल स्टेज का प्रतीक है।
समारोह नॉर्थ ब्लॉक परिसर (Samaroh North Block Complex) में आयोजित किया गया, जहां वित्त मंत्रालय स्थित है।
केंद्रीय बजट 2023-24 पेपरलेस फॉर्म में पेश किया जाएगा
बजट (Budget) तैयार करने की ‘लॉक-इन’ प्रक्रिया शुरू होने से पहले हर साल एक ‘हलवा’ रस्म की जाती है।
पिछले दो बजटों की तरह, केंद्रीय बजट 2023-24 (Union Budget 2023-24) भी पेपरलेस फॉर्म में पेश किया जाएगा।
सीतारमण 1 फरवरी, 2023 को केंद्रीय बजट 2023-24 पेश करेंगी।
आम जनता बजट दस्तावेज आसानी से प्राप्त कर सकेंगे
वार्षिक वित्तीय विवरण (आमतौर पर बजट के रूप में जाना जाता है), अनुदान की मांग (DG) और संविधान द्वारा निर्धारित वित्त विधेयक सहित सभी 14 बजट दस्तावेज ‘केंद्रीय बजट मोबाइल ऐप’ (Union Budget Mobile App) पर उपलब्ध होंगे, जिससे MP और आम जनता आसानी से डिजिटल सुविधा का इस्तेमाल करते हुए बजट दस्तावेज आसानी से प्राप्त कर सकेंगे।