Budget Session : विधानसभा के बजट सत्र (Budget Session) के तीसरे दिन मंगलवार को एक ओर वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव (Rameshwar Oraon) सदन में राज्य का आम बजट प्रस्तुत कर रहे हैं, तो दूसरी ओर विपक्ष के विधायक हंगामा करते हुए सदन से वॉक आउट कर गए।
अब भोजन में सोयाबीन की सब्जी भी मिलेगी
इस पर रामेश्वर उरांव ने कहा कि झारखंड में जब BJP की सरकार थी, तो माड़-भात देते थे। जब हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली सरकार आई, तो लोगों को दाल-भात मिलना शुरू हुआ। अब चंपाई सरकार के जमाने में सोयाबीन की सब्जी भी मिलेगी। अब लोग चावल, दाल और सब्जी भी खाएंगे।
विपक्ष में सुनने की ताकत नहीं
वित्त मंत्री ने फिर कहा, विपक्षी दलों को सुनने की ताकत नहीं है। ये अच्छी चीज सहन नहीं कर सकते हैं। सुनना चाहिए, सीखना चाहिए और आगे बढ़ना चाहिए। सुनेंगे नहीं, सीखेंगे नहीं तो आगे कैसे बढ़ेंगे।