बजट में वित्तीय अनुशासन का पूरा-पूरा ध्यान रखा गया: राजेश ठाकुर

News Aroma Media
1 Min Read

रांची: प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर (Rajesh Thakur) ने बजट को तेज गति से विकास देने वाला बताया। उन्होंने कहा कि गांव, गरीब, मजदूर, किसान, नौजवान को ध्यान में रखकर बनाया गया है।

बेरोजगारी दर (Unemployment Rate) सात प्रतिशत से घटाकर तीन प्रतिशत रह गई है। दूध उत्पादन में प्रोत्साहन राशि दो रुपये से बढ़ाकर तीन रुपये प्रतिलीटर कर देने से राज्य के दूध उत्पादकों को फायदा मिलेगा। ऑल्ड पेंशन स्कीम (Old Pension Scheme) के लिए पेंशन कोष गठित करने का फैसला सराहनीय है।

बजट में तालाबों के जीर्णोद्धार पर जोर दिया गया

उन्होंने कहा कि बजट में वित्तीय अनुशासन का पूरा-पूरा ध्यान रखा गया है। सरकार का वित्तीय घाटा अनुशासित सीमा के अंदर है। स्थापना मद से ज्यादा योजनाओं पर जोर दिया गया है।

उन्होंने कहा कि बजट (Budget) में तालाबों के जीर्णोद्धार पर जोर दिया गया है। उन्होंने कहा कि सौर ऊर्जा आधारित माइक्रो लिफ्ट एरिगेशन (Solar Powered Micro Lift Irrigation) के लिए कृषि समृद्धि योजना लाया जाना साहसिक फैसला है।

Share This Article