Ticket Checking Campaign : रेलवे के विभिन्न स्टेशनों पर मजिस्ट्रेट के द्वारा टिकट चेकिंग अभियान (Ticket checking campaign) चलाया गया।
धनबाद मंडल के विभिन्न Stations पर चेकिंग के दौरान 963 यात्रियों को बिना टिकट यात्रा करते हुए पकड़ा गया। उन सभी यात्रियों को कुल 3.91 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है।
मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में चलाया गया टिकट चेकिंग अभियान
वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक अमरेश कुमार (Amresh Kumar) ने बताया कि शनिवार की रात तक चले टिकट चेकिंग अभियान को धनबाद- कोडरमा खंड (Dhanbad- Koderma section) में मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में चलाया गया।
चन्द्रपुरा, डाल्टनगंज, चोपन, बरकाकाना, सिंगरौली स्टेशनों में भी गहन टिकट चेकिंग की गई। इस जांच अभियान में कुल 963 यात्रियों को पकड़ा गया।
इनमें बिना टिकट यात्रा कर रहे यात्री, बिना उचित प्राधिकार के यात्रा करने वाले यात्री, बिना बुक किये गए सामान के साथ यात्रा कर रहे यात्रीगण शामिल थे। इस दौरान उनसे 03 लाख 91 हज़ार 210 रुपये जुर्माने (Fine) के रूप में राशि प्राप्त की गई।