जमशेदपुर: एमजीएम थाना अंतर्गत डिमना चौक के निकट रहने वाली शिक्षिका संगीता कुमारी (30) की संदिग्ध मौत मामले में एकमत होकर षड्यंत्र कर हत्या कर साक्ष्य छिपाने का केस 8 लोगों पर दर्ज किया गया है।
इस मामले में मृतका के पिता शंकोसाई रोड 2 निवासी निषध प्रसाद के बयान पर पति पवन कुमार, ससुर देवीचंद्र यादव, ननद रीता देवी, नंदोई संजय यादव, ननद सरिता देवी, सुनीता देवी, बबीता देवी व शोभा देवी पर केस किया है।
पुलिस ने पति, ससुर व नंदोई को मंगलवार को जेल भेज दिया। तीनों को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार किया था।
मंगलवार सुबह भुइयांडीह स्थित बर्निंग घाट पर मृतका के शव का अंतिम संस्कार किया गया, जिसमें पूर्व सांसद व कांग्रेस नेता डॉ. अजय कुमार पहुंचे।
पोस्टमार्टम हाउस से शव को मायके ले जाया गया, जहां से शव यात्रा निकली। मृतका के दो साल के पुत्र आर्यन ने मुखाग्नि दी। सोमवार को संगीता ससुराल में मृत मिली थी।