FIR Against BJP leader Amit Malviya: पश्चिम बंगाल के कोलकाता जिले के गरियाहाट पुलिस थाने में BJP नेता अमित मालवीय के खिलाफ FIR दर्ज की गई है।
ममता सरकार की मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य (Chandrima Bhattacharya) ने शनिवार को मालवीय के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी।
भट्टाचार्य का आरोप है कि मालवीय ने CM ममता बनर्जी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की।
अमित मालवीय पश्चिम बंगाल BJP के सह प्रभारी एवं पार्टी की आईटी सेल के प्रमुख हैं। भट्टाचार्य के मुताबिक अमित मालवीय ने विगत शुक्रवार शाम 4:17 बजे सोशल मीडिया पर दावा किया था कि Mamata Banerjee ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया था, जबकि इसमें कोई सच्चाई नहीं है।
चंद्रिमा ने रविवार को कहा कि अमित मालवीय का मकसद बंगाल में नफरत फैलाना है। इस पर फिलहाल BJP नेता ने कोई टिप्पणी नहीं की है। मालवीय के खिलाफ IPC की धारा 500, 504 और 509 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
उल्लेखनीय है कि एक चुनावी जनसभा में बनर्जी ने प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ असंसदीय और गाली में इस्तेमाल होने वाले शब्दों का इस्तेमाल किया था।
हालांकि बाद में उन्होंने इसे वापस ले लिया था। बावजूद इसके चंद्रिमा ने दावा किया है कि मुख्यमंत्री Banerjee ने ऐसा कुछ नहीं कहा था।