दुमका में मारुती के शव के साथ सड़क जाम करने पर BJP नेत्री सहित पांच पर नामजद FIR

News Alert
1 Min Read

दुमका: जरमुंडी थाना क्षेत्र अंतर्गत भालकी गांव में मारुति कुमारी की मौत (Maruti Kumari Death ) से आक्रोशित लोगों ने उसके शव को नोनीहाट बाजार के मुख्य मार्ग पर रखकर सड़क जाम करने और पुलिस पदाधिकारी एवं प्रशासन के साथ दुर्व्यवहार करने के मामले में भाजपा नेत्री नीतू झा, प्रिया सिंह सहित पांच नामजद एवं 8 से 10 अज्ञात के विरुद्ध जरमुंडी थाना में अंचलाधिकारी के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

भाजपा नेत्री नीतू झा एवं प्रिया सिंह (Neetu Jha and Priya Singh) के अलावा भैरव पुर निवासी अमित कुमार, महुआ निवासी अजय राउत, रोहित कुमार सहित कुल 5 नामजद एवं 8-10 अज्ञात के विरुद्ध सरकारी (Against Government) कार्य में बाधा एवं अन्य को लेकर मामला दर्ज कराया गया है।

पुलिस के बगैर आंदोलनकारी महिलाओं के साथ छेड़छाड़ किया गया

इस मामले में भाजपा नेत्री नीतू झा व प्रिया सिंह ने कहा है कि जरमुंडी पुलिस (Jarmundi Police) के द्वारा उनके साथ अभद्र व्यवहार किया गया है। मृतिका न्याय दिलाने को लेकर किये गये आंदोलन में काफी संख्या में महिलाएं शामिल थी।

फिर भी पुलिस के द्वारा महिला पुलिस के बगैर आंदोलनकारी महिलाओं के साथ छेड़छाड़ (Molestation) किया गया है।

Share This Article