ओडिशा में JMM नेता व कारोबारी, पत्नी और बेटे पर FIR, इसके बाद पुलिस ने…

Central Desk
1 Min Read
#image_title

Dowry Harassment FIR Against JMM Leader: ओडिशा (Odisha) के झारसुगुड़ा में JMM नेता और फर्नीचर कारोबारी राजेश जालान, उनकी पत्नी व पुत्र सन्यम जालान के खिलाफ दहेज प्रताड़ना, जानलेवा हमला सहित अन्य धाराओं में प्राथमिकी (FIR) दर्ज की गई थी।

सन्यम की पत्नी शारदा केडिया ने थाने में शिकायत की थी। शारदा केडिया के पिता संतोष केडिया ने बताया कि दिसंबर 2022 में पुत्री की शादी राजेश जालान के पुत्र से की थी।

इस मामले में FIR दर्ज करने के बाद झारसुगुड़ा पुलिस सोमवार को राजेश जालान के धनबाद में गोविंदपुर नारायणी धाम Chitrakoot Apartment स्थित फ्लैट में पहुंची। बहू के मायके से शादी में मिले गहने और उपहार को सीज कर साथ ले गई।

इससे पहले झारसुगुड़ा पुलिस ने सन्यम और उनके माता-पिता को नोटिस भेज कर 21 फरवरी को Jharsuguda थाना में पेश होने के लिए बुलाया था।

Share This Article