रांची: जिले के अरगोड़ा में गुरुवार को एग्जीक्यूटिव मजिस्ट्रेट आरवी सिंह द्वारा चलाए गए जांच अभियान में राज्य सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का उल्लंघन करने के आरोप में तीन दुकान संचालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज हुई है।
एग्जीक्यूटिव मजिस्ट्रेट की जांच में अरगोड़ा चौक के समीप महालक्ष्मी भंडार के मालिक भजन कर्मकार, वसुंधरा अपार्टमेंट के सामने बाइक गैरेज के संचालक एजाज खान, अरबाज खान और सब्जी दुकान के संचालक ओम प्रकाश गुप्ता लॉकडाउन के उल्लंघन करते हुए पकड़े गए।
पुलिस ने उक्त सभी के खिलाफ लॉक डाउन का उल्लंघन के मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।