रांची: गुरुवार को कांके ब्लॉक गेट (Kanke Block Gate) के सामने गोलीकांड में घायल जमीन कारोबारी अवधेश यादव के बयान पर कांके थाना में अवधेश यादव के पार्टनर चित्तरंजन कुमार, कृष्णा नायक तथा चितरंजन के स्टाफ पंकज कुमार के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। तीनों फरार हैं। गिरफ्तार करने के लिए पुलिस उनके ठिकानों पर छापे मार रही है। SSP चंदन कुमार सिन्हा का कहना है कि अनुसंधान (Research) जारी है।
Ventilator पर है घायल जमीन कारोबारी
पता चल रहा है कि गोली लगने से जमीन कारोबारी अवधेश के फेफड़े को क्षति पहुंची है। ऑपरेशन (Operation) कर उनके शरीर से दो गोलियां निकाल दी गई हैं। फिलहाल अवधेश वेंटिलेटर सपोर्ट (ventilator support) पर हैं। डॉक्टरों के मुताबिक मरीज के लिए अगले 24 घंटे महत्वपूर्ण हैं।
इसलिए चितरंजन ने चलवाई गोली
अवधेश ने पुलिस को बताया कि वह चित्तरंजन के कई राज जानता है। इस बात को लेकर कई बार चितरंजन से उसका विवाद हो चुका है। उससे अलग होकर अवधेश अपना काम करता है। पुराना विवाद व राज खुल जाने के डर से चित्तरंजन ने अवधेश पर गोली चलवाई है। चित्तरंजन मूल रूप से बिहार के शेखपुरा का रहने वाला है। पुलिस के अनुसार, चित्तरंजन पर जगतपुरम काॅलोनी (Jagatpuram Colony), भिट्ठा, चौड़ी बस्ती, एदलहातू आदि जगहों में रैयतों को डरा-धमका कर जमीन पर जबरन कब्जा करने के कई आरोप हैं।