देवघर : जिले के एलओकेसी धाम की जमीन की खरीद के मामले में गोड्डा से भाजपा सांसद निशिकांत दुबे की पत्नी अनामिका गौतम समेत पांच लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।
अवर निबंधक राहुल कुमार चौबे के बयान पर मंगलवार को नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज हुई है। उपायुक्त के न्यायालय के आदेश पर जमीन का निबंधन भी रद कर दिया गया है।
उपायुक्त के न्यायालय द्वारा निर्गत आदेश में जमीन के सौदे की सारी प्रक्रिया की जांच के लिए आयकर विभाग व प्रवर्तन निदेशालय से भी सिफारिश हुई है।
दरअसल, जमीन की रजिस्ट्री पिछले वर्ष 29 अगस्त को हुई थी।
हनुमान टिकरी मोहल्ला निवासी किरण सिंह ने न्यायालय में इस मामले में परिवाद दाखिल किया था।
इसमें कहा कि पूर्व अंचलाधिकारी जयवर्धन कुमार ने रिश्वत लेकर लैंड पोजिशन सर्टिफिकेट (एलपीसी) निर्गत किया। बाद में जमीन का निबंधन हो गया। किरण देवी के बयान पर पहले एक मामला दर्ज किया गया।