पलामू में भट्टे के संचालकों पर दर्ज हुई FIR, तीन चिमनी ध्वस्त

News Desk
1 Min Read

मेदिनीनगर: उपायुक्त शशि रंजन के निर्देश पर खनन टास्क फोर्स की गुरुवार को मनातू थाने में अवैध रूप से चल रहे तीन चलंत चिमनी को ध्वस्त किया. जिला खनन पदाधिकारी आनंद ने बताया कि मनातू थाना क्षेत्र के करमाही और घंघरी में छापेमारी कर कार्रवाई की गयी है।

अवैध रूप से चलंत चिमनी इट भट्टा का संचालन कर रहे करमाही के सिना यादव तथा करमाही के ही बिलास यादव व घंघरी के राजेश यादव के खिलाफ मनातू थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है।

उन्होंने कहा कि जिले में खनिजों का अवैध रूप से खनन, परिवहन और भंडारण करने वालों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है।

Share This Article