खुले चौक पर फांसी की धमकी देने वाले NCP नेता के खिलाफ FIR दर्ज

इसको लेकर दो वर्ग बंटे हुए हैं, एक वर्ग इसका विरोध करते हुए इसे बैन करने की मांग कर रहा है तो दूसरा धड़ा इसके सपोर्ट में है

News Aroma Media
2 Min Read

मुंबई: Director-Producer  को खुले चौक पर फांसी की धमकी देने वाले NCP नेता (NCP leader) पर FIR दर्ज कर ली गई है। गौरतलब है ‎कि इन दिनों देशभर में द केरल स्टोरी फिल्म (The Kerala Story Movie) की जोरशोर से चर्चा हो रही है।

इसको लेकर दो वर्ग बंटे हुए हैं। एक वर्ग इसका विरोध करते हुए इसे बैन करने की मांग कर रहा है तो दूसरा धड़ा इसके सपोर्ट में है। ‎फिल्म में जो दावा किया गया, उस कारण राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP ) नेता ने डायरेक्टर-प्रोड्यूसर को खुले चौक पर फांसी देने की धमकी दी थी, जिसके बाद अब उनके खिलाफ मुंबई में FIR दर्ज हो गई है।

वहीं, डायरेक्टर सुदीप्तो सेन (Director Sudipto Sen) ने इस मामले पर अपनी प्र‎तिक्रिया देते हुए कहा कि चिंता की कोई बात नहीं है। ये सब राजनीति है और इसका रिएलिटी से कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने एक और खुलासा किया कि बॉलीवुड फिल्म का Silent Support  कर रहा है।

खुले चौक पर फांसी की धमकी देने वाले NCP नेता के खिलाफ FIR दर्ज-FIR lodged against NCP leader who threatened to hang at open square

बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म कर रही है द केरल स्टोरी

द केरल स्टोरी फिल्म (The Kerala Story Movie) जहां विवादों में है, वहीं Box Office  पर अच्छा Perform कर रही है। ये 5 मई 2023 को थिएटर्स में रिलीज हुई थी और मंगलवार, 9 मई तक कुल 54.25 करोड़ कमा लिए हैं।

- Advertisement -
sikkim-ad

फिल्म के पहले Trailer में दावा किया गया था कि केरल में करीब 32 हजार महिलाएं लापता हो गईं और उन्हें बरगला कर आतंकवादी (Terrorist) बना दिया गया।

जब इस दावे को लेकर बवाल मचने लगा तो Makers ने दूसरे ट्रेलर में 32 हजार की बजाए सिर्फ 3 महिलाओं का जिक्र किया। इसी दावे को लेकर सियासी घमासान (Political Tussle) छिड़ा हुआ है।

Share This Article