बोकारो: जिले में विद्युत अंचल चास के अधीक्षण अभियंता मुकुल कुमार गोरवारा के आदेश पर कार्यपालक अभियंता सुनील कुमार की अगुवाई में चास शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में छापेमारी कर 22 लोगों पर चोरी से बिजली जलाने की प्राथमिकी दर्ज कराई गई है l
सहायक अभियंता सदन लाहा ने छापेमारी कर चास शहरी में 12 व चास ग्रामीण में 10 उपभोक्ताओं के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है l
चास शहरी में जिन उपभोक्ताओं पर प्राथमिक दर्ज कराई गई है, उसमें गुजरात कॉलोनी, राणा प्रताप नगर, आदर्श कॉलोनी, यदुवंश नगर, पिंडरगाेड़िया, सुखदेव नगर, बेंदीटांड़, बालीडीह और रेलवे काॅलाेनी के 22 लाेगाें के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है। वहीं ग्रामीण क्षेत्र में चितामी, बहादुरपुर, बाधाडीह, चिराचास, मिर्धा के कई लाेगाें के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।