हजारीबाग: बरही में विद्युत ऊर्जा चोरी के खिलाफ शुक्रवार को अभियान चलाया गया।
अभियान में कनीय विद्युत अभियंता विनोद कच्छप, सारणी पुरुष हरिद्वार कुमार, कनीय सारणी पुरुष सीताराम नायक, मो. इस्तेखार शामिल थे।
थानांतर्गत महुआटांड़ निवासी नागेंद्र सिंह, बोधी सिंह, सुमन सिंह, जगदीश पासवान, बेला गांव निवासी गौतम कुमार, रविंद्र दास, बसंत दास, विजय दास, सुदामा दास, बिट्टू दास, बहादुर यादव, वीरू यादव व ननख मियां के खिलाफ विद्युत ऊर्जा चोरी करने के आरोप में कनीय अभियंता ने प्राथमिकी दर्ज कराया है।