न्यूज़ अरोमा रांची: तांडव वेब सीरीज मामले में रांची के अरगोड़ा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
तांडव वेब सीरीज के पहले भाग में हिंदू देवी देवताओं का घोर अपमान होते हुए दिखाया गया है।
इससे पूरे देशभर में काफी हंगामा हो रहा है। केंद्र की भाजपा सरकार तांडव वेब सीरीज के रिलीज होने के बाद से ही इसका विरोध कर रही है।
यह एफआईआर भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्य प्रभात ने दर्ज कराया है।
एफआईआर के लिए पहुंचने पर उनके साथ कई भाजपा युवा कार्यकर्ता भी मौजूद थे।
दर्ज एफ आई आर में अभिनेता सैफ अली खान, राइटर गौरव सोलंकी, प्रोड्यूसर हिमांशु कृष्ण मेहरा, निर्देशक अली अब्बास अफर, अभिनेता मोहम्मद जीशान अयूब, अभिनेत्री कृतिका कायरा और डिंपल कपाड़िया के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
प्राथमिकी में कहा गया है कि इस वेब सीरीज के माध्यम से संविधान की अवहेलना, इरादतन सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने एवं देश में अशांति फैलाने की आशंका है।
मनोरंजन के नाम पर इन चीजों को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाना चाहिए। वेब सीरीज में नाट्य रूपांतरण के माध्यम से भगवान के अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया।