धनबाद में ढुलू, जलेश्वर और मथुरा के 34 समर्थकों पर नामजद प्राथमिकी

News Alert

धनबाद: जोगता थाना क्षेत्र के मोदीडीह कोल डंप (Modidih Coal Dump) में ढुलू व जलेश्वर-मथुरा समर्थकों के बीच हुई मारपीट के मामले में जोगता थाना प्रभारी दीपक कुमार के स्वलिखित आवेदन पर जोगता थाना में 34 नामजद सहित 700 अज्ञात के खिलाफ एफआईआर (FIR) दर्ज किया गया।

पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ नाजायज मजमा लगाकर सरकारी कार्य में बाधा डालने, मारपीट (Beating) करने सहित कई संगीन धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की है।

थानेदार दीपक कुमार (Deepak Kumar) ने कहा है कि मोदीडीह लोडिंग स्थल पर अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा धारा 144 लगाया गया था।

शुक्रवार को संयुक्त मोर्चा व ढुलू समर्थक दिनेश पासवान के लोग जमा हो गए। दोनों गुटों में टकराव की आशंका है। सूचना का सत्यापन व आवश्यक कार्यवाही के लिए सअनि कारू मुर्मु, ऐतवा खेश, जैकब मुर्मू व सशस्त्रत्त् बल पहुंचे।

कोल डंप (Coal Dump) पर पहुंचने के बाद संयुक्त मोर्चा के सिकंदर चौहान, राजूचौहान, विकास सिंह, सुरेश महतो, अनुज सिन्हा उर्फ पल्टू, कृष्णा दास, मनोज महतो, अनिता देवी, मिटु चौहान, अजय चौहान, सत्येन्द्र चौहान, रवि चौहान, अभिषेक कुमार, दिपक श्रीवास्तव, बंटी चौहान, गोला चौहान, राजन चौहान, राहुल चौहान, छोटु रवानी, डब्लु रवानी, आमीर खान अज्ञात पांच सौ महिला व पुरूष वहीं के दिनेश पासवान, आकाश पासवान, राहुल पासवान, पप्पु सिंह, बाबर अली, खुशबु देवी, रिता देवी, गोबिन्द चौहान उर्फ बुंदा, सुदामा चौहान, मेराज अंसारी, रंजय चौहान, राकेश चौहान, सुरेश चौधरी सहित अज्ञात 200 महिला पुरुष जमा थे।

दोनों पक्षों के बीच हुआ पथराव

दोनों पक्ष के लोग झाड़ू, लाठी, डंडा से लैश थे। ढुलू समर्थक दिनेश के लोग गाड़ियों को रोक कर रखा हुआ था।

मोर्चा के लोग गाड़ियों (Trains) को डंप पर ले जाने के लिए आमदा थे। उग्र थे और गाली गलौज कर रहे थे। इसी बीच दोनों पक्ष के लोग उग्र होकर पथराव करने लगे।