पलामू में NH-98 कंस्ट्रक्शन साइड पर फायरिंग मामले में 3 अज्ञात पर FIR

News Aroma Media
3 Min Read

मेदिनीनगर: नेशनल हाइवे-98 (NH-98) की फोरलेन कंस्ट्रक्शन कंपनी (Fourlane Construction Company) शिवालया पर हुए हमले के मामले में पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है।

घटना में ठेकेदार शिवजी दास के पैर में गोली लग गयी थी, घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी बाइक से फरार हो गए थे।

जानकारी मिलने के बाद पलामू (Palamu) SP चंदन कुमार सिन्हा, अजय कुमार समेत बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे थे और मामले की छानबीन शुरू की थी।

आधा दर्जन से भी अधिक थानों की टीम शामिल

जख्मी ठेकेदार शिवजी दास के बयान के आधार पर अज्ञात 3 अपराधियों खिलाफ पिपरा थाना में FIR दर्ज की गयी है।

पुलिस की स्पेशल टीम हमला करने वाले अपराधियों खिलाफ कई इलाकों में छापेमारी कर रही है।

- Advertisement -
sikkim-ad

इस छापेमारी में पलामू पुलिस की आधा दर्जन से भी अधिक थानों की टीम शामिल है।

दरअसल, मई के पहले सप्ताह में शिवालया कंस्ट्रक्शन कंपनी के प्रोजेक्ट डायरेक्टर अंकित गोयल के मोबाइल पर कॉल और व्हाट्सएप मैसेज (Whatsapp Message) के माध्यम से धमकी दी गई थी और रंगदारी की मांग की गई थी।

इस संबंध में कंपनी के मैनेजर संजय कादियान ने अज्ञात अपराधियों के खिलाफ FIR दर्ज करवाई थी। संजय कादियान हरियाणा के रोहतक के रहने वाले हैं।

पुलिस सभी तरह के गिरोहों के खिलाफ चला रही अभियान

FIR दर्ज होने के बाद पुलिस की जांच में इस बात का खुलासा हुआ था कि जिस नंबर से प्रोजेक्ट डायरेक्टर को रंगदारी और धमकी भरा कॉल मैसेज किया था वह नेपाल का है। S

P चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह सुजीत सिन्हा गिरोह से जुड़ा हुआ मामला लगता है।

पुलिस सभी तरह के गिरोहों के खिलाफ अभियान चला रही है।

हमले में शामिल अपराधियों को चिन्हित किया जा रहा है और कई इलाकों में छापेमारी जारी है।

फोरलेन रोड वर्किंग साइट पर CCTV कैमरे से निगरानी

पिपरा थाना क्षेत्र के चपरवार में कंस्ट्रक्शन कंपनी पर हुए हमला की घटना को देखते हुए पुलिस ने सुरक्षा गश्त बढ़ा दी है।

पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी सुदामा कुमार दास ने बताया कि कंपनी के चल रहे सभी वर्किंग साइट पर विजीवल और हिडेन CCTV कैमरा को लगा दिया गया है, जिसका कंट्रोल अनुमंडल के सभी थानों एवं अनुमंडल कार्यालय में रखा गया है, जिसकी निगरानी 24 घंटे पुलिस करेगी।

TAGGED:
Share This Article