रामगढ़: जिले में खनन विभाग ने शनिवार को बड़ी कार्रवाई की है। खनन पदाधिकारी नितेश गुप्ता ने बरकाकाना ओपी क्षेत्र में अवैध तरीके से संचालित हो रहे आठ क्रेशर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है।
इस मामले की पुष्टि करते हुए उन्होंने बताया कि तेलियातु गांव में तीन क्रेशर को सील भी कर दिया गया है।
नितेश गुप्ता ने बताया कि रामगढ़ जिले के कई इलाकों में अवैध तरीके से क्रेशर का संचालन हो रहा था।
इसकी सूचना लगातार विभाग को मिल रही थी। डीसी संदीप सिंह ने भी इस पूरे मामले में संज्ञान लिया था।
खनन विभाग की टीम ने जब बरकाकाना ओपी पुलिस के साथ मिलकर कार्रवाई शुरू की तो क्रेशर संचालक भाग खड़े हुए।
उन्होंने बताया कि तीन क्रशर को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया गया है।
साथ ही वहां मौजूद गाड़ियों के मालिक पर भी प्राथमिकी दर्ज हुई है। जिस क्रेशर को तोड़ा नहीं जा सका है, उसके खिलाफ संबंधित थाने में प्राथमिकी दर्ज हो रही है।
जिला खनन पदाधिकारी नितेश गुप्ता ने बताया कि अवैध तरीके से पत्थर की तस्करी कर ऐसे क्रेशर संचालित होते हैं।
ऐसे लोगों पर विभाग अक्सर कार्रवाई करता रहता है। जिला टास्क फोर्स की टीम भी इस पर नजर रखती है।
वर्तमान समय में पत्थर तस्करों, अवैध क्रशर संचालकों और बालू तस्करों पर टीम की पैनी निगाह है।