लोहरदगा: बिजली विभाग की ओर से बिजली चोरी रोकने को लेकर अभियान चलाया गया। इस क्रम में बिजली विभाग की ओर से दंडाधिकारियों की मौजूदगी में लोहरदगा और कुडू सब डिविजन क्षेत्र में अभियान चलाया गया।
अभियान के क्रम में बिजली चोरी करते हुए पकड़े जाने पर लोहरदगा और कुडू में मिला कर कुल नौ लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है। जिसमें कुडू और लोहरदगा सब डिविजन क्षेत्र में कुल 40 स्थानों पर छापेमारी की गई।
जिसमें से सात लोगों को बिजली चोरी करते हुए पकड़ा गया। इन लोगों पर कुल 102772 रुपये जुर्माना और 158750 रुपये बकाया राशि को लेकर प्राथमिकी दर्ज की गई है।
कुडू सब डिविजन में कुल 25 स्थानों पर छापेमारी की गई। जिसमें से सात लोगों को बिजली चेारी करते हुए पकड़ा गया।
इन लोगों पर बकाया 107391 रुपये और जुर्माना 42000 रुपये सहित कुल 149391 रुपये को लेकर प्राथमिकी दर्ज की गई है।
लोहरदगा सब डिविजन में कुल 15 स्थानों पर छापेमारी की गई। जिसमें से कुल दो लोगों को बिजली चोरी करते हुए पकड़े जाने पर उन पर 51359 रुपये बकाया और 60772 रुपये जुर्माना सहित कुल 112139 रुपये को लेकर प्राथमिकी दर्ज की गई है।