रामगढ़: रामगढ़ थाना (Ramgarh Police Station) क्षेत्र के चुटूपालू घाटी के समीप बनखेता में दो अवैध क्रशर का संचालन हो रहा था।
दोनों क्रशर के खिलाफ खनन विभाग (Mining Department) ने कार्रवाई की है और उन्हें ध्वस्त कर दिया है।
इन दोनों क्रशर से खनन विभाग ने 8500 CST स्टोन चिप्स भी जब्त किया है।
इस मामले में खान निरीक्षक विनोद प्रमाणिक ने शनिवार को रामगढ़ थाने में एक प्राथमिकी दर्ज (FIR) कराई है।
अवैध तरीके से पत्थरों को लाकर स्टोन चिप्स बनाया जा रहा
इस प्राथमिकी में उन्होंने बताया है कि बनखेता इलाके में नानक ढाबा के समीप के रहने वाले प्रेम सिंह और राजू पांडे के द्वारा दोनों अवैध क्रशर (Illegal Crusher) का संचालन किया जा रहा था।
खान निरीक्षक ने यह भी कहा है कि दंडाधिकारी प्रभाष कुमार दत्ता और रामगढ़ थाने के सब इंस्पेक्टर (SI) रौशन कुमार की मौजूदगी में जब छापेमारी की गई तो दोनों क्रेशर के मुंशी, कर्मचारी और मालिक भाग खड़े हुए।
जांच के दौरान यह भी स्पष्ट हुआ है कि जिस स्थान पर अवैध क्रशर का संचालन हो रहा था उसका ना तो CTO लिया गया था और ना ही कोई अन्य दस्तावेज दुरुस्त थे।
अवैध तरीके से पत्थरों को लाकर वहां स्टोन चिप्स बनाया जा रहा था, जिससे विभाग को लगभग ₹100000 की राजस्व की क्षति भी हुई है।
औचक निरीक्षण के दौरान जप्त किया गया बालू लदा ट्रैक्टर
शनिवार के औचक निरीक्षण के दौरान जिला खान पदाधिकारी नितेश कुमार गुप्ता ने एक बालू लदा ट्रैक्टर जब्त किया है।
इस संबंध में उन्होंने रामगढ़ थाने में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है।
जिला खनन पदाधिकारी ने बताया कि जांच के दौरान बालू लदा ट्रैक्टर को छोड़कर चालक फरार हो गया।
जांच के क्रम में पाया गया कि वह अवैध तरीके से खनन था लाया जा रहा था।
DMO ने ट्रैक्टर के मालिक और चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया है।