Fake video related to Amit Shah FIR registered: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर और उनके सहयोगियों के खिलाफ आरक्षण खत्म करने संबंधी गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) के भ्रामक एवं Fake video के मामले में BJP कार्यकर्ता रोहित कुमार सिंह ने अरगोड़ा थाना में FIR दर्ज कराई गई है।
इसी मामले में अरगोड़ा थाना में ही BJYM के मंत्री संजय कुमार महतो ने प्राथमिकी दर्ज कराई है। इसमें फेसबुक व Whatsapp Group झारखंड Youth Association में अमित शाह से संबंधित श्रमक वीडियो वायरल करने का आरोप शैलेंद्र हाजरा व रूपेश रजक पर लगाया गया है।