पटना: Capital Patna (राजधानी पटना) के फुलवारीशरीफ थाना में गुरुवार को सहारा इंडिया के निवेशकों ने सहारा इंडिया प्रमुख सुब्रत राय के खिलाफ एफआईआर दर्ज (Subrata Roy Fir Patna) कराई है।
बड़ी संख्या में सहारा इंडिया के ग्राहक और अभिकर्ता थाना पहुंचे और कंपनी के प्रमुख सुब्रत राय, विपुल कुमार, केसरी किशोर के साथ कविंद्र कुमार के खिलाफ एफआईआर दर्ज (FIR Register) कराई।
थानाध्यक्ष ने बताया कि निवेशकों के साथ Agent भी थाना पहुंचे थे। निवेशकों से लगभग 50 करोड़ से ज्यादा रुपये कंपनी में जमा करने के नाम पर लिए गए थे। दस साल बीत जाने के बावजूद उनके रुपये फंसे हुए हैं।
फुलवारीशरीफ थाना में कंपनी के खिलाफ शिकायत दर्ज की
निवेशकों ने सहारा इंडिया में हजारों और लाखों रुपये को अधिक ब्याज (Interest) पर जल्दी दोगुना करने के लिए जमा किया था। जब सहारा में उनकी अवधि पूरी हुई तो उन्हें पैसे नहीं लौटाए गए।
कंपनी को इसके लिए काफी फजीहत भी झेलनी पड़ी लेकिन अब तक निवेशकों के रुपये फंसे हुए हैं।
निवेशकों के 30 करोड़ रुपये से ज्यादा की जमा राशि कंपनी में जमा हैं लेकिन उनके रुपये नहीं लौटाए जा रहे हैं। निवेशकों ने तंग आकर फुलवारीशरीफ थाना (Phulwari Sharif Police Station) में कंपनी के खिलाफ शिकायत दर्ज की है।