रांची : राजधानी रांची के रिम्स परिसर में रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी के मामले में एफआइआर दर्ज की गई है।
इस मामले में दो मेडिकल छात्रों को नामजद आरोपित बनाया गया है।
इनमें छात्र आयुष कुमार और आदर्श केडिया शामिल हैं।
बताते चलें की कुछ दिन पहले भी रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबजारी का वीडियो वायरल हुआ था।
जिसमें एक युवक रेमडेसिविर इंजेक्शन को 32 हजार रुपये में बेचने की बातचीत करता दिख रहा है।
दोनों के खिलाफ ड्रग इंस्पेक्टर रामकुमार झा की ओर से एफआईआर दर्ज कराई गई है।
जिसमें बताया गया है कि बिना वैध लाइसेंस के कोई भी दवा खरीद या बिक्री नियम के विरुद्ध है।
इसके अलावा ऊंची कीमतों पर बेचकर कालाबाजारी की जा रही थी।
इसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। वीडियो के वायरल होने के बाद ड्रग इंस्पेक्टर और बरियातू थाने की पुलिस के द्वारा इसका सत्यापन किया गया।
सत्यापन के बाद दोनों छात्रों की भूमिका सामने आई। इसके बाद एफआइआर दर्ज की गई। पुलिस अब छात्रों की तलाश कर रही है।