जमशेदपुर में युवक पर फायरिंग मामले में दर्ज हुई FIR

News Aroma Media
1 Min Read

जमशेदपुर: जुगसलाई (Jugslai) के रहने वाले रोनित गुप्ता पर फायरिंग (Firing) करने के मामले में जुगसलाई नया बाजार वार्ड नंबर 15 की रहने वाली हेमलता गुप्ता के बयान पर जुगसलाई थाने में अखिलेश गैंग के (Akhilesh Gang) कन्हैया सिंह, अंशु चौहान और आशीष तिवारी के खिलाफ FIR दर्ज कराया गया है।

फायरिंग की यह घटना 1 जनवरी की रात करीब 8 बजे जुगसलाई नया बाजार में घटी थी।

पुलिस मामले को बदल रही है

पुलिस ने घटना के संबंध में हथियार का भय दिखाकर धमकाने का मामला दर्ज किया है। वहीं हमेलता गुप्ता का कहना है कि कन्हैया सिंह (Kanhaiya Singh) का पहले से ही रोनित गुप्ता के साथ विवाद (Dispute) चल रहा था।

पहले भी कन्हैया सिंह ने रोनित गुप्ता पर गोली चलायी थी। इस बार भी उसने रोनित पर फायरिंग (Firing) की है, लेकिन पुलिस मामले को बदल रही है।

Share This Article