देवघर: देवघर के नगर थाना क्षेत्र स्थित झौंसगढ़ी मोहल्ले में गुरुवार की शाम नौ लाख की छिनतई के मामले में एफआइआर दर्ज कर लिया गया है। इस मामले में पीड़ित मनीष कुमार ने नगर थाना में मामला दर्ज कराया है।
दर्ज एफआइआर के अनुसार, पीड़ित गिरीडीह के लाल फेरो एलाइज लिमिटेड का कर्मचारी है।
गुरुवार के दिन बांका से 9.18 लाख रुपया कलेक्शन कर झौंसगढ़ी के स्वाति ट्रेडर्स में कलेक्शन के लिए रुका था।
इसी दौरान एक बाइक पर सवार दो युवकों ने पैसों से भरे बैग की छिनतई कर ली।
वहीं, इस मामले में नगर थाना में 482/21 दर्ज किया गया है। नगर थाना प्रभारी ने बताया कि मामला दर्ज कर घटना की पड़ताल की जा रही है।