गिरिडीह में मुखिया पुत्र के अपहरण मामले में प्राथमिकी दर्ज, छानबीन में जुटी पुलिस

News Aroma Media
1 Min Read

गिरिडीह: गांडेय प्रखंड के कुंडलवादह में पुर्व उप मुखिया पुत्र के अपहरण मामले में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है।

ताराटांड़ थाना कांड संख्या 11/2021 में कुंडलवादह निवासी इकराम अंसारी समेत अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है।

हालांकि घटना के बाद से ही आरक्षी अधीक्षक अमित रेणु, एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह समेत अन्य पुलिस टीम लगातार छापेमारी कर रही है पर 48 घंटे के बाद भी अपहृत पुर्व उपमुखिया के छोटे पुत्र नईमुल्लाह का कही सुराग नहीं मिल सका है।

इधर घटना की सूचना पर जामताड़ा विधायक डॉक्टर इरफान अंसारी कुंडलवादह पंचायत के पुर्व उप मुखिया अनवारुल के कुंडलवादह स्थित आवास पहुंचे तथा परिजनों को सांत्वना दी।बाद में जामताड़ा विधायक डा अंसारी अपहृत नईमुल्लाह मामले में ताराटांड़ थाना पहुंचे तथा पुलिस पदाधिकारी से मिलकर मामले की जानकारी ली तथा अपहृत नईमुल्लाह को अविलंब खोज निकालने की बात कही।

Share This Article