रांची: रांची के बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा में गिरोह बनाकर हमला करने के मामले में पीएलएफआई उग्रवादियों पर केस दर्ज कराया गया है।
हमले में घायल छोटू खान के बयान पर खेलगांव थाने में एफआइआर दर्ज कराई गई है।
जिसमें छोटू खान ने बताया है कि पीएलएफआई उग्रवादियों ने एक समूह बनाकर उस पर जानलेवा हमला किया।
इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।छोटू खान का आवेदन जेल प्रशासन के माध्यम से खेलगांव थाना भेजा गया है।
थाना प्रभारी ने बुधवार को बताया कि मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है।
उल्लेखनीय है कि बीते रविवार को रांची के बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा में पीएलएफआई उग्रवादियों ने हत्या के एक आरोपित की जमकर धुनाई कर दी थी।
इस मारपीट में हत्या के आरोप में जेल में बंद गढ़ा टोली निवासी छोटू खान घायल हो गया था। उसे जेल अस्पताल में भर्ती करवाया गया था।