रांची: Koker Chuna Bhava Murthy Gali (कोकर चूना भह्वा मूर्ति गली) में शुक्रवार रात दो परिवार के लोग आपस में भिड़ गए। दोनों ओर से जमकर मारपीट हुई।
एक-दूसरे पर पथराव भी किया गया। तभी मारपीट में शामिल मंजय कुमार नामक आरोपी ने फायरिंग (Ranchi Kokar Firing Case
) शुरू कर दी। इसके बाद वह फरार हो गया।
घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर सदर थाने की पुलिस पहुंची। एक पक्ष की लवली कुमारी व दूसरे पक्ष से ओमप्रकाश ने एक-दूसरे पर सदर थाने में केस दर्ज कराया है।
थाना प्रभारी ने कहा, फायरिंग (Firing) करने वाले घर छापेमारी की गई, लेकिन वह फरार मिला। उन्होंने बताया कि दोनों परिवार के बीच दो दिन पहले भी विवाद हुआ था। इसकी जांच की जा रही है।
लवली ने ओमप्रकाश, कृति प्रकाश, सोनू प्रकाश, मंजय प्रकाश राम के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है। लवली ने पुलिस को बताया कि शुक्रवार रात वह अपने निर्माणाधीन घर में थी।
दो दिन पहले पति रवि रंजन से हुए विवाद को लेकर ओमप्रकाश, उसका पुत्र कृति प्रकाश आए और गाली देते हुए मारपीट करने लगे। तभी सोनू-मंजय आकर पथराव करने लगा। मंजय ने Pistol निकालकर फायरिंग शुरू कर दी।
ओम प्रकाश की तरफ से दर्ज की गई प्राथमिकी
कोकर चूना भट्टा निवासी ओम प्रकाश (Om Prakash) की ओर से दर्ज की गई प्राथमिकी में आरोप लगाया गया है कि रात करीब सवा दस बजे वह अपनी किराना दुकान बंद कर घर लौट रहा था।
दुकान के समीप अर्धनिर्मित मकान में रवि, गौतम और उनके कुछ सहयोगी शराब (Liquor) का सेवन कर रहे थे। सभी लोग उनपर टूट पड़े। मारपीट कर उनसे नौ हजार रुपए छीन लिया। जान से मारने की धमकी दी।