गिरिडीह के बनियाडीह कोलियरी SAIL ऑफिस में लगी आग

News Alert
1 Min Read

गिरिडीह: Coal India Limited (कोल इंडिया लिमिटेड) की बिनियाडीह कोलियरी के विक्रय कार्यालय में शनिवार की सुबह आग लग गई। इसमें एक कंप्यूटर एवं कई अन्य सामान जलकर राख हो गये।

बताया गया कि शनिवार की सुबह विजय कुमार ने विक्रय कार्यालय (Sales office) से धुआं निकलते हुए देखा। उसने इसकी जानकारी विक्रय कार्यालय के प्रधान सहायक प्रमोद सिंह को दी।

बिजली विभाग के फोरमैन दिलीप पासवान (Dilip Paswan) भी पहुंचे और आग बुझाया। विक्रय कार्यालय के सहायक ने बताया कि Short circuit (शॉर्ट सर्किट) से आग लगी है। आग बुझा दी गई है।

Share This Article