Fire-Boltt Ultimate : Fire-Boltt Ultimate को ब्लैक, सिल्वर और गोल्ड कलर में खरीदा जा सकेगा। Watch को लेदर स्ट्रैप (Leather Strap) में भी खरीदा जा सकेगा जिसकी कीमत 1,799 रुपये है।
Fire-Boltt ने अपनी नई स्मार्टवॉच Fire-Boltt Ultimate को भारत में लॉन्च कर दिया है। Fire-Boltt Ultimate के साथ 1.39 इंच की डिस्प्ले है जिसका Resolution 240×240 पिक्सल है।
Fire-Boltt Ultimate के साथ ब्लूटूथ कॉलिंग दी गई है। इसके अलावा इस वॉच के साथ स्टेनलेस स्टील बॉडी (Stainless Steel Body) मिलती है।
सिर्फ़ 1,999 रुपये में Fire-Boltt Ultimate
Fire-Boltt Ultimate की कीमत 1,999 रुपये रखी गई है और इसकी बिक्री कंपनी की साइट से हो रही है। Fire-Boltt Ultimate के साथ मेटल का स्ट्रैप भी मिलेगा।
Fire-Boltt Ultimate को ब्लैक, सिल्वर और गोल्ड कलर में खरीदा जा सकेगा। Watch को लेदर स्ट्रैप में भी खरीदा जा सकेगा जिसकी कीमत 1,799 रुपये है।
वॉच के फीचर्स
Fire-Boltt Ultimate में राउंड डायल (Round Dial) है और दो बटन दिए गए हैं। Fire-Boltt Ultimate में 1.39 इंच की स्क्रीन है। इसके अलावा इसमें कनेक्टिविटी के लिए Bluetooth 5.0 मिलेगा।
Fire-Boltt Ultimate में कॉलिंग फीचर मिलता है जिसके लिए Microphone और Speaker भी है। वॉच में हेल्थ फीचर्स के तौर पर SpO2 और हार्ट रेट मॉनिटर है। इसमें स्लीप मॉनिटरिंग फीचर (Sleep Monitoring Feature) भी दिया गया है। इसमें साइकलिंग और स्विमिंग मोड भी है।
Fire-Boltt में 270MAH की बैटरी है। Watch में इनबिल्ट गेम (Inbuilt Game) भी दिया गया है और इसकी मदद से फोन से फोटो भी क्लिक की जा सकती है।
Watch के जरिए फोन में Play हो रहे म्यूजिक को कंट्रोल (Music Control) किया जा सकेगा। वॉटर रेसिस्टेंस (Water Resistance) के लिए वॉच को IP68 की रेटिंग मिली है।