आंध्र प्रदेश के वेणुगोपाल स्वामी मंदिर में रामनवमी पर शॉर्ट सर्किट से लगी आग

स्थानीय पुलिस और मंदिर के अधिकारी बचाव अभियान (Officer Rescue Mission) चलाने के लिए तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और आग पर काबू पाने के लिए दमकल गाड़ियों (Fire Engines) को बुलाया गया

News Aroma Media
2 Min Read

आंध्र प्रदेश: Andhra Pradesh के गोदावरी जिले (Godavari District) के वेणुगोपाला स्वामी मंदिर (Venugopala Swamy Temple) में रामनवमी (Ram Navami) के उत्सव के दौरान आग लग गई।

बताया जा रहा है कि मंदिर में रामनवमी (Ram Navami) के उत्सव के लिए लगाए गए पंडाल में शॉर्ट सर्किट (Short Circuit) के चलते आग लग गई।

PTI की रिपोर्ट के मुताबिक, आग लगते ही श्रद्धालुओं (Devotees) को पंडाल से बाहर निकाल लिया गया।आंध्र प्रदेश के वेणुगोपाल स्वामी मंदिर में रामनवमी पर शॉर्ट सर्किट से लगी आग Fire breaks out at Andhra Pradesh's Venugopala Swamy temple due to short circuit on Ram Navami

किसी व्‍यक्ति के हताहत की जानकारी नहीं

अभी तक इस हादसे में किसी व्‍यक्ति के हताहत होने की जानकारी नहीं है।

आग की सूचना मिलने के बाद Fire Brigade की कई गाडि़यां मौके पर पहुंचीं, जिन्‍होंने आग पर काबू पा लिया है।

- Advertisement -
sikkim-ad

मंदिर के आसपास के रास्‍तों को एहतियातन बंद कर दिया गया है।

West Godavari के वेणुगोपाला स्वामी मंदिर में ये आग लगभग 11:45 बजे लगी।

आग लगते ही लोगों को मंदिर परिसर (Temple Complex) से तुरंत बाहर निकाल दिया गया, जिससे कोई बड़ा हादसा होने से बच गया।

वहीं पंडाल मंदिर परिसर में लगा था, जिसकी वजह से मंदिर की संपत्ति को भी कोई खास नुकसान नहीं हुआ है।आंध्र प्रदेश के वेणुगोपाल स्वामी मंदिर में रामनवमी पर शॉर्ट सर्किट से लगी आग Fire breaks out at Andhra Pradesh's Venugopala Swamy temple due to short circuit on Ram Navami

आग से नुकसान का पता नहीं चल पाया

स्थानीय पुलिस और मंदिर के अधिकारी बचाव अभियान (Officer Rescue Mission) चलाने के लिए तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और आग पर काबू पाने के लिए दमकल गाड़ियों (Fire Engines) को बुलाया गया।

सतर्कता के चलते कोई हताहत नहीं हुआ और बड़ा हादसा टल गया।

हालांकि, कुछ लोगों को मामूली चोट की खबर आई है।

आग से कितना नुकसान हुआ है इसका अभी पता नहीं चल पाया है।

Share This Article