शालीमार एक्सप्रेस की 4 पार्सल बोगियों में आग लगी

News Alert
2 Min Read

मुंबई: नासिक रेलवे स्टेशन (Nasik Railway Station) पर Shalimar Express में शनिवार सुबह अचानक आग लग जाने से 4 बोगियां जलकर खाक हो गई।

इसकी सूचना मिलते ही नासिक नगर निगम के कर्मी व फायर ब्रिगेड (Fire Brigade ) की 3 गाड़ियां मौके पर पहुंची। खबर लिखे जाने तक आग पर काबू पा लिया गया है। घटना में जनहानि नहीं हुई है और सभी यात्रियों के सुरक्षित होने की जानकारी मिली है।

Shalimar Express

 

आग लगने के कारणों का पता नहीं चला

मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शिवाजी सुतार ने हिन्दुस्थान समाचार (Hindustan Samachar) को बताया कि शालीमार एक्सप्रेस आज सुबह 8 बजकर 43 मिनट पर नासिक रेलवे स्टेशन (Nasik Railway Station) पर पहुंची थी।

- Advertisement -
sikkim-ad

उसी समय अचानक Train की 4 पार्सल बोगियों में आग लग गई। चारों बोगियां इंजन के बाद लगी थीं। रेलवे मरम्मत टीम ने तत्काल चारों बोगियों को इंजन सहित बाकी ट्रेन से अलग कर दिया।

इस समय आग बुझाई जा चुकी है। दूसरा इंजन जोड़ कर ट्रेन को बहुत जल्द मुंबई की ओर रवाना किया जाएगा। सुतार ने कहा कि अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चला है।

Shalimar Express

यात्रियों ने राहत की सांस ली

जानकारी (Information) के अनुसार आज सुबह शालीमार एक्सप्रेस में आग लगने से यात्रियों में हड़कंप मच गया था। इस दौरान स्टेशन में हर तरफ धुआं भर गया।

Shalimar Express

रेलवे कर्मियों और नासिक नगर निगम के फायर ब्रिगेड जवानों (Fire Brigade Jawans) ने आग पर काबू पा लिया, जिसके बाद यात्रियों ने राहत की सांस ली।

Share This Article