दिल्ली से झांसी जा रही ताज एक्सप्रेस के एसी कोच में लगी आग, सभी यात्री सुरक्षित

Central Desk
1 Min Read

नई दिल्ली: नई दिल्ली से शनिवार को सुबह झांसी के लिए रवाना हुयी ताज एक्सप्रेस के वातानुकूलित कोच में आग लग गई।

गनीमत रही कि आग मामूली थी, जिसे समय रहते काबू कर लिया गया। घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) दीपक कुमार ने बताया कि ट्रेन सुबह 6.56 बजे नई दिल्ली स्टेशन से रवाना हुई थी और 7.40 बजे धुआं उठने की जानकारी मिलने के बाद ट्रेन को तकनीकी जांच के लिए निजामुद्दीन और पलवल खंड के बीच हरियाणा के असावती स्टेशन पर रोका गया।

उन्होंने कहा कि आग बुझा ली गई है और सभी यात्री सुरक्षित हैं। असल में यह आग से ज्यादा धुआं था। इसके बाद 8.30 बजे ट्रेन को आगे की यात्रा के लिए रवाना कर दिया गया।

Share This Article