गिरिडीह: गांवा थाना क्षेत्र अंतर्गत चिहुटिया गांव के एक राशन दुकान में आग लगने से लाखों का नुकसान हो गया।
दुकान में रखे रुपये, फ्रीज और खाद्यन्न पूरी तरह जलकर राख हो गए। इस घटना में दुकानदार का भाई धमेंद्र साव घायल हो गया है।
दुकानदार राजेंद्र साव ने रविवार सुबह बताया कि शनिवार देर रात शॉर्ट सर्किट हुआ था। इसके बाद अचानक आग लग गई।
जब तक उनका ध्यान आग की तरफ गया। तब तक यह चारों तरफ फैल चुकी थी। किसी तरह वह अपनी जान बचाकर निकले। इस घटना में पूरी दुकान जलकर राख हो गई। उसमें रखे लाखों के सामान की क्षति हुई है।
परिजनों ने बताया कि दुकान में आग लगने की वजह से उन्हें काफी क्षति पहुंची है। एक ओर जहां दुकान के गल्ले में रखे रुपये जल गए हैं, वहीं कई और जरूरी कागजात भी राख हो गए हैं।