हावड़ा के बर्जर पेंट कारखाने में लगी आग, 18 घायल

News Aroma Media
2 Min Read

कोलकाता: पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता से सटे हावड़ा जिले के शिवपुर में मौजूद बर्जर पेंट कारखाने (Berger Paint Factory) में बुधवार अपराह्न भयावह आग लग गई।

पुलिस ने बताया है कि आग की चपेट में आने से कम से कम 18 लोग झुलस गए हैं।

इसमें कारखाने के मैनेजर भी शामिल है। झुलसे हुए लोगों में सात लोगों को हावड़ा के दो निजी अस्पतालों में भर्ती किया गया है जबकि बाकी को कोलकाता के राजकीय अस्पताल में रेफर कर दिया गया है। इनमें से कुछ लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है।

हावड़ा के बर्जर पेंट कारखाने में लगी आग, 18 घायल

बताया गया है कि जब आग लगी तब यहां 20 लोग काम कर रहे थे। स्थानीय लोगों ने बताया है कि 2:30 बजे के करीब अचानक तेज विस्फोट (Explosion) की आवाज सुनकर लोग बाहर आए थे तो देखा कि आग लगी हुई है। कारखाने के अंदर चीख-पुकार मची हुई थी।

- Advertisement -
sikkim-ad

कारखाने के अंदर चीख-पुकार मची हुई थी

स्थानीय लोगों के साथ मिलकर पुलिस ने आग में फंसे लोगों को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया है। यहां रासायनिक पदार्थों की मौजूदगी की वजह से आग बुझने के बजाय और तेजी से फैलती जा रही है।

fire-breaks-out-in-howrahs-berger-paint-factory-18-injured

अग्निशमन विभाग की छह गाड़ियां करीब तीन घंटे से मशक्कत कर रही हैं लेकिन इस पर काबू नहीं पाया जा सका है। सावधानी बरतते हुए यहां बिजली का कनेक्शन काट दिया गया है और आसपास की इमारतों से भी लोगों को बाहर निकाल लिया गया है।

आग कैसे लगी है फिलहाल स्पष्ट नहीं है लेकिन दावा किया जा रहा है कि यहां एसी मशीन में विस्फोट के बाद आग लगी थी। बी गार्डन थाने की पुलिस मौके पर मौजूद है। कारखाने के अंदर अग्निशमन व्यवस्था (Fire fighting system)दुरुस्त थी या नहीं इसकी भी जांच की जा रही है।

Share This Article