Fire in Puncture Shop : जमशेदपुर (Jamshedpur) जिले में मानगो (Mango) के जवाहरनगर रोड नंबर 14 में गुरुवार को अचानक हुए शॉर्ट सर्किट (Short Circuit) से एक पंचर दुकान (Puncture Shop) में आग लग गई।
इस आगलगी में दुकान में रखे टायर (Tyre), प्रेशर पंप (Pressure Pump) और अन्य सामान जलकर खाक हो गए।
समय रहते मानगो फायर ब्रिगेड (Mango Fire Brigade) के कर्मचारी घटना स्थल पर पहुंचे और आग पर काबू पाया।
घटना के संबंध में दुकान के मालिक मो. असलम ने बताया कि घर में ईद (Eid) की तैयारी चल रही थी।
घर में खुशी का माहौल था जो पल भर में गम में बदल गया। मुझे फोन आया कि दुकान मे आग लग गई है, दुकान पहुंचा तो देखा कि आग की लपटो से दुकान का सारा सामान जलकर खाक हो गया था।
दुकान के मालिक ने बताया कि उन्हे लाखो का नुकसान हुआ है।