लातेहार में घर में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, पूरा घर जलकर राख

News Aroma Media
1 Min Read

लातेहार: जिला के सदर प्रखंड के इचाक पंचायत (Ichak Panchayat) के केना गांव में मजदूर (Labour) संदीप भुइयां के घर में शॉट सर्किट (Short Circuit) से आग लग गयी।

जिससे घर में रखा सामान और घर पूरी तरह से जलकर राख हो गया। पीड़ित परिवार (Victim’s Family) पहले से ही आर्थिक परेशानी से जूझ रहा था और इस आग लगी के बाद परिवार के पास खाने के लाले पड़ गये है।

पीड़ित परिवार ने मदद के लिए सरकार से लगाई गुहार

मजदूर का कहना है कि इस घटना से करीब 50 हजार रुपये का नुकसान हुआ है। वहीं मजदूर की पत्नी अंजू देवी ने बताया कि Short Circuit की वजह से आग लगी।

देखते ही देखते आग पूरे घर में फैल गया। गांव वालों की मदद से अपने बच्चे के साथ हम किसी तरह से बाहर निकले। पीड़ित परिवार ने सरकार (Government) से मदद की गुहार लगायी है।

Share This Article