पश्चिमी सिंहभूम: चक्रधरपुर शहर के वार्ड संख्या 10 छोटी मस्जिद के समीप बुधवार की सुबह चप्पल एवं गर्म कपड़े के गोदाम (Chakradharpur Slippers Clothes Godown) में शॉर्ट सर्किट होने से आग लग गई।
इस घटना में लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। आग की लपटों को देखकर पवन चौक में खड़ी वाटर कैनन की गाड़ी पहुंची।
साथ में शहर के कई लोग भी घटनास्थल पहुंचे, जिसके बाद लोगों की मदद से गोदाम में रखा सामान बाहर निकाला गया। इस दौरान काफी सामान आग में जल गया।
फिलहाल आग लगने की घटना की जांच पड़ताल जारी
वाटर कैनन (water cannon) की गाड़ी की मदद से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। बताया गया है कि चप्पल गोदाम मोहम्मद मोइन एवं गरम कपड़ा का गोदाम मोहम्मद जावेद का है।
इधर, सूचना मिलने पर अनुमंडल पदाधिकारी रीना हासदा और सदर SDO, दिलीप खलखो भी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। फिलहाल आग (Fire) लगने की घटना की जांच पड़ताल जारी है।