धनबाद: जिले के मुख्य डाक घर भवन में बिजली के शॉर्ट सर्किट (Short Circuit) से शनिवार को आग लग गई। सूचना पर दो दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची।
हालांकि, तब तक डाक कर्मियों (Postal Workers) ने खुद ही हिम्मत कर काफी हद तक आग पर काबू पा लिया था।
मौजूद कर्मियों ने अग्निशमन विभाग को घटना की सूचना दी
बताया जाता है कि मुख्य डाकघर हीरापुर (Head Post Office Hirapur) में Short Circuit होने की वजह से कंप्यूटर तथा अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण से धुआं निकलने लगा।
इसके बाद मौके पर मौजूद कर्मियों ने अग्निशमन विभाग (Fire Department) को घटना की सूचना दी।
अग्निशमन दल (Fire Team) मौके पर पहुंच कर वहां से लोगों को बाहर निकाला तथा राहत कार्य चला कर आग पर काबू पाया।
लोगों का कहना है कि समय रहते यदि आग पर काबू नहीं पाया जाता तो एक बड़ी घटना घट सकती थी। फिलहाल अभी तक नुकसान का अंदाजा नहीं लगाया जा सका है।