RIMS के गर्ल्स हॉस्टल नंबर दो में लगी आग, शॉर्ट सर्किट के कारण…

RIMS के जनसंपर्क अधिकारी डॉ. राजीव रंजन (Dr. Rajeev Ranjan) ने कहा कि जिस वक्त हॉस्टल नंबर दो परिसर में आग लगी, उस वक्त मॉक ड्रिल चल रहा था

News Desk
1 Min Read
#image_title

रांची: मंगलवार की दोपहर को राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान (RIMS) के गर्ल्स हॉस्टल नंबर 2 (Girls Hostel No. 2) में आग लग गई। बताया गया कि हॉस्टल परिसर (Hostel Complex) के पीछे ट्रांसफार्मर में काम चल रहा था, इसी दौरान शार्ट सर्किट (Short Circuit) के कारण आग लगी।

कर्मचारियों ने इसकी सूचना फौरन वरीय अधिकारियों को दी। फायर एक्सटिंग्विशर के सहारे आग पर जल्द ही काबू पाया गया।

किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं

RIMS के जनसंपर्क अधिकारी डॉ. राजीव रंजन (Dr. Rajeev Ranjan) ने कहा कि जिस वक्त हॉस्टल नंबर दो परिसर में आग लगी, उस वक्त मॉक ड्रिल चल रहा था।

RIMS के वरीय अधिकारी और अग्निशमन विभाग के लोग भी मॉक ड्रिल (Mock Drill) में शामिल थे। आग लगने की सूचना मिलते ही सभी हॉस्टल में पहुंचे और आग पर काबू पा लिया गया। किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं हुआ है।

TAGGED:
Share This Article