लोहरदगा के देवदरिया के जंगलों में दो दिनों से लगी आग

वन विभाग के चंद्रशेखर महतो ने बताया कि सूचना मिलने पर आग बुझाने की मशीन भेज दी गई

News Desk
1 Min Read
#image_title

लोहरदगा: जिले के सेन्हा एवं किस्को प्रखंड (Senha and Kisco Block) क्षेत्र के देवदरिया (Deodaria) के जंगलों में पिछले दो दिन से आग (Fire) लगी हुई है।जंगलों में आग की लपटें उठ रही हैं।

यहां रहने वाले पशु पक्षियों की सामत आ गई है। आम लोग भी परेशान हैं. जंगल में आग पूरी तेजी से फैल रही है।

वन विभाग (Forest Department) को जानकारी देने के बावजूद आग पर काबू नहीं पाया जा सका है। वन विभाग के चंद्रशेखर महतो ने बताया कि सूचना मिलने पर आग बुझाने की मशीन भेज दी गई है।

Share This Article