राजधानी रांची के पराना रेस्टोरेंट में लगी आग, मशक्कत के बाद पाया गया काबू

आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। इस बीच आशंका जताई जा रही है कि शॉर्ट सर्किट (Short Circuit) के कारण आग लगी। पराना रेस्टोरेंट RS स्क्वायर बिल्डिंग के सबसे ऊपर फ्लोर पर

News Desk
1 Min Read

रांची : राजधानी रांची (Ranchi) के पराना रेस्टोरेंट (Parana Restaurant) में शनिवार को अचानक आग लग गई। यह रेस्टोरेंट हरमू रोड (Harmu Road) के गोशाला चौक के पास है।

आग लगने की की सूचना से जिस बिल्डिंग में रेस्टोरेंट है, वहां अफरा-तफरी मच गई। लगातार मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।

आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका

आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। इस बीच आशंका जताई जा रही है कि शॉर्ट सर्किट (Short Circuit) के कारण आग लगी। पराना रेस्टोरेंट RS स्क्वायर बिल्डिंग के सबसे ऊपर फ्लोर पर है।

Share This Article