धनबाद: जिले के छाताबाद फुटबॉल मैदान के पास नियाज अहमद की चप्पल गोदाम में रविवार की दोपहर आग (Fire In Sandal Godown) लग गयी।
होली और शब-ए-बारात (Holi and Shab-e-Barat) पर नियाज अहमद ने सामान मंगवाया था लेकिन सब कुछ राख हो गया। धू-धूकर तेज उठती लपटों के कारण दमकल और BCCL का पानी टैंकर भी आग पर काबू नहीं कर पाया।
करीब 20 लाख से अधिक का नुकसान
तीन टैंकर पानी खत्म हो गया। तीन तल्ले तक आग की लपटें नजर आ रही है। शार्ट सर्किट (Short Circuit) होने से आग लगने की बात बतायी जा रही है।
गोदाम मालिक के भाई रियाज अंसारी ने बताया कि करीब 20 लाख से अधिक का नुकसान हुआ है। फिलहाल, कतरास पुलिस और अन्य लोग आग (Fire) बुझाने में जुटे हैं।