चतरा: इटखोरी धनखेरी पंचायत (Itkhori Dhankheri Panchayat) के परसौनी गांव में बीती देर रात अगलगी की घटना में नगद समेत लाखों रुपए के सामान जलकर राख हो गया।
आग इतना तेज था कि मकान मालिक तुलसी यादव को चतरा से दमकल वाहन मंगा कर आग पर काबू पाया गया।
मकान मालिक के अनुसार घर में रखें नगद रुपए, घरेलू सामान, कपड़े, बर्तन, जमीन का कागजात, समेत अन्य जरूरी चीज जलकर राख हो चुके हैं।
सूचना मिलने पर धनखेरी पंचायत के मुखिया पति संतोष राम ने पीड़ित के घर पहुंच कर सरकारी नियमानुसार मुआवजा (Compensation) दिलवाने का आश्वासन दिया है।
मकान मालिक तुलसी यादव ने बताया कि रात में खाना खाकर हम लोग सो गए।
इसके पश्चात एकाएक आग की लपटें उठी और सारा घर जलकर राख हो गया। इस दौरान कुछ लोग बगल के ही मकान में सोए थे।