खूंटी में मकान में लगी आग, हजारों का सामान जलकर खाक

सूचना मिलने के बाद अग्निशमन दस्ते के लोग दमकल के साथ जब तक मौके पर पहुंचे, तब तक घर में रखा सारा सामान जलकर खाक हो चुका था

News Update
1 Min Read

खूंटी: शहर के तोरपा रोड (Torpa Road) स्थित कटहल टोली बस्ती में सनिका टोपनो के मकान में बतौर किराएदार (Tenant) रहनेवाली रोशनी हेरेंज के आवास में सोमवार को आग (Fire) लग जाने से हजारों की संपत्ति जलकर खाक हो गई।

अगलगी की इस घटना के बाद आसपास के लोगों द्वारा आग बुझाने का प्रयास किया गया और इसकी सूचना खूंटी (Khunti) के उप प्रमुख सेवानिवृत्त मेजर जितेंद्र कश्यप को इसकी जानकारी दी गई।

शार्ट सर्किट से आग लगने संभावना

बाद में घटना की सूचना खूंटी पुलिस (Khunti Police) और अग्निशमन दस्ते को भी दी गई।

सूचना मिलने के बाद अग्निशमन दस्ते के लोग दमकल के साथ जब तक मौके पर पहुंचे, तब तक घर में रखा सारा सामान जलकर खाक हो चुका था।

बाद में आग पर काबू पाया गया। समाचार लिखे जाने तक आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। संभावना व्यक्त की जा रही है कि बिजली के शार्ट सर्किट (Short Circuit) से आग लगी होगी।

- Advertisement -
sikkim-ad

उप प्रमुख ने पीड़ित परिवार को आश्वस्त किया कि अंचलाधिकारी से मिलकर मुआवजा दिलाने का प्रयास किया जाएगा।

TAGGED:
Share This Article