खूंटी: कर्रा रोड के बगड़ू गांव स्थित विक्रम सोनी के टिंबर (Vikram Soni Timber ) में बुधवार को आग (Fire) लग गई। आग लगते ही आसपास के ग्रामीणों ने इसकी सूचना खूंटी प्रखंड के उप प्रमुख और सेवानिवृत्त मेजर जितेंद्र कश्यप को दी।
सूचना मिलते ही पूर्व उप प्रमुख गांव वालों के साथ टिंबर के पास पहुंचे, तो देखा कि टिंबर (Timber ) के मेन गेट पर ताला लगा था और अंदर आग लग चुकी थी। आग से टिंबर की लकड़ियां जल रही थी।
ग्रामीणों के सहयोग से टल गई बड़ी घटना
ग्रामीण गेट का ताला तोड़कर टिंबर के अंदर गए और बालू और पानी से आग बुझाने का प्रयत्न करने लगे, लेकिन काफी प्रयास के बाद आग पर काबू पाया नहीं जा सका। उप प्रमुख ने तुरंत फायर ब्रिगेड (Fire Brigade) और खूंटी थाना की पुलिस को मामले की जानकारी दी।
फायर ब्रिगेड ने काफी मश्क्कत के बाद आग (Fire) पर काबू पाया। इससे आरा मिल सहित अन्य सामान जलने से बच गए। बाद में घटना की जनाकरी मिल के मालिक विक्रम सोनी कोदी गई। विक्रम होली मनाने अपने गांव गोविंदपुर गया था।
उसके पहुंचने के पहले ही आग पर काबू पा लिया गया था। ग्रामीणों के अथक प्रयास एवं प्रशासन (Hard Work and Administration) के सहयोग से बड़ी घटना टल गई।