रांची: रांची के अलग-अलग थाना क्षेत्र स्थित दो अपार्टमेंट के बेसमेंट (Apartment Basement) में रविवार को आग लग गई। इस वजह से थोड़ी देर के लिए दोनों ही स्थानों पर अफरा-तफरी मच गई।
हालांकि स्थानीय लोगों ने दमकलकर्मियों (Firefighters) के साथ मिलकर आग पर काबू पा लिया। पहली आग लगने की घटना बरियातू थाना क्षेत्र में हुई और दूसरी घटना पंडरा ओपी क्षेत्र में हुई। इस घटना में दो वाहन जल गए।
बताया जाता है कि आग लगने की पहली घटना बरियातू थाना क्षेत्र के जोड़ा तालाब के पास स्थित अपार्टमेंट की है। यहां राजेंद्र एनक्लेव नामक अपार्टमेंट के बेसमेंट में शार्ट सर्किट से आग (Fire) लग गई।
शिवम अपार्टमेंट के बेसमेंट में लग गई आग
बेसमेंट में लगी आग की वजह से एक बाइक और एक कार (Bike Car) जल गई। सूचना के बाद पुलिस और अग्निशमन वाहन (Fire Fighting Vehicle) को मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काफी हद तक काबू पा लिया। इसके बाद अग्निशमन वाहन के पहुंचने के बाद पूरी तरह से आग पर काबू पाया गया।
आग लगने की दूसरी घटना पंडरा ओपी क्षेत्र के काजू बगान की है, जहां शिवम अपार्टमेंट के बेसमेंट में आग लग गई।
इससे अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलने पर अग्निशमन विभाग (Fire Department) की टीम मौके पर पहुंची और आधे घंटे के भीतर आग पर काबू पा लिया।