रांची: Ranchi (रांची) के लालपुर थाना क्षेत्र के जेल चौक के पास चलती एंबुलेंस में आग (Ranchi Ambulance Fire) लग गई। इसमें चार व्यक्ति सवार थे, जिन्होंने कूदकर जान बचायी। आग इतनी भीषण थी कि देखते ही देखते पूरी तरह से कार जलकर राख हो गया।
इस मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। इसके बाद फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। हालांकि, जब तक फायर ब्रिगेड वाहन (Fire Brigade Vehicle) पहुंची, तब तक एंबुलेंस जलकर पूरी तरह राख हो गई थी।
इस दौरान कुछ समय के लिए यातायात रोक दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।